के मुताबिक, युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में पंजाब के 10 नौजवानों को एक पाकिस्तानी के कत्ल के आरोप में सजा-ए-मौत दी गई है। एक और शख्स पर भी आरोप था लेकिन उसे 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। यह आदेश एक दिसंबर को आया है। सभी नौजवानों के परिवारवालों ने केंद्र और राज्य सरकार से आगे आकर उन लोगों को बचाकर वापस भारत लाने की गुहार लगाई है।
जिन 11 लोगों पर आरोप लगा उनका नाम हरप्रीत सिंह, अजय कुमार, सतमिंदर सिंह, चंद्र शेखर, हजेंद्र, कुलविंदर सिंह, धर्मवीर सिंह, तारसेम सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह और टोनी है। सभी नौजवान गरीब परिवार से हैं और वहां प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, राज मिस्त्री और बढ़ई का काम करते हैं।
तो वही दूसरी तरफ दुबई के एक बिजनेसमैन सीपी सिंह ओबरोय से गुहार लगाई गई है। वह सजा-ए-मौत पा चुके भारतीय लोगों को बचाने के लिए एक कैंपेन चलाते हैं। वह अबतक पंजाब और हरियाणा के 17 युवाओं को ऐसे केसों से बचा भी चुके हैं। तो वही इन लोगों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से भी गुहार लगाई गई है। यूएई में सजा-ए-मौत पा चुके भारतीय लोगों को बचाने के लिए एक कैंपेन चलाते हैं। वह अबतक पंजाब और हरियाणा के 17 युवाओं को ऐसे केसों से बचा भी चुके हैं।
source http://m.dailyhunt.in/

0 comments:
Post a Comment